भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की क्रिकेट में वापसी को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी है। बीसीसीआई ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज अब पूरी तरह फिट है और वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल (IPL) में खेलने के लिए तैयार है। पंत इस बार अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए क्रिकेट मैदान पर वापली करते नज़र आएँगे। वह करीब 15 महीने से क्रिकेट से दूर हैं, जब 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली देहरादून हाईवे पर उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया था।