पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत स्थित मुल्तान (Multan) में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तीन मंजिला आवासीय इमारत ढह गई। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक, इमारत अचानक ढह गई। गिरने के बाद पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। इससे आस-पड़ोस के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में पैसे बचाने के लिए कई बार घटिया क्वालिटी की बिल्डिंग मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है।