हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से दिया इस्तीफा

हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब उनकी जगह हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी (BJP President Naib Singh Saini) राज्य के अगले सीएम बन सकते हैं। इससे पहले बीजेपी और जेजेपी गठबंधन टूटने की चर्चा के बीच चंडीगढ़ में सियासी घमासान तेज हो गई थी। बीजेपी ने चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई। पार्टी आलाकमान की ओर से विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ को भेजा गया।

सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा में पार्टी आलाकमान ने बदलाव का मन बना लिया था। इसे देखते हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक में नया नेता चुनने की बात हुई। ऐसा भी कहा जा रहा था कि वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अब बीजेपी विधायक दल के नए नेता निर्दलीय विधायकों के समर्थन से राज्यपाल से मिल सकते हैं और सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।