भारत ने बैडमिंटन में पुरुष और महिला दोनों वर्ग में स्वर्ण जीते

Kidambi-Srikanth

किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू की अगुवाई में भारत ने 12 दक्षिण एशियाई खेलों में सोमवार को बैडमिंटन की पुरुष एवं महिला टीम स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक जीतकर अपने खिताब बरकरार रखे.भारत ने पिछले सैग खेलों में बैडमिंटन में सभी सात स्वर्ण जीते थे.

भारतीय पुरुष टीम ने श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में 3-0 से पीट दिया. श्रीकांत ने बुवानाका गुनातिलेका को 40 मिनट में 21-14,21-14 से हराया जबकि एचएस प्रणय ने सचिन डायस को 40 मिनट  में ही 21-13,21-16 से  हराया.

पुरुष युगल में बी सुमित रेड्डी और मनु आी की जोड़ी ने बुवानाका गुनातिलेका और सचिन डायस को 25 मिनट में 21-12,21-11 से हराकर स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाल दिया.भारतीय महिला टीम ने खिताबी मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 3-0 से हराया. सिंधू ने सीरीमनागे को 20 मिनट में 21-7,21-5 से धो दिया.