अभिषेक वर्मा ने भारतीय पुरुष टीम को दूसरा स्वर्ण दिलाने में अहम भूमिका निभायी. भारतीय महिला तीरंदाज पुर्वाशा शिंदे, ज्योति वेन्नम और लिली चानू ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की कंपाउंड स्पर्धा के फाइनल में सोमवार को बंगलादेश को 228-217 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया.
अभिषेक ने रजत चौहान और मानस ज्योति चंगमाई के साथ मिलकर भारतीय टीम को भूटान के खिलाफ 230-219 से एकतरफा जीत दिलायी.अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दिल्ली के अभिषेक ने पुर्वाशा के साथ जोड़ी बनाकर बंगलादेशी जोड़ी सुष्मिता बनिक और मोहम्मद अनोवरुज कादर को 156-138 से हराकर खुद के दूसरे और टीम के लिये तीसरे स्वर्ण पदक पर निशाना लगा दिया.