भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने चार पदक किये पक्के

table-tennis

भारतीय खिलाडियों ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाकर चार पदक सुनिश्चित किए और आल इंडिया फाइनल की उम्मीद जगाई.अमलराज ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल के दीप सान को 11-7 11-10 11-6 11-5 से हराया. वह सेमीफाइनल में श्रीलंका के रोहन सिरीसेना से भिड़ेंगे.

साथियान ने पाकिस्तान के अली सजाद फैजल को 11-3 11-5 11-2 11-5 से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह बनाई जहां उनका सामना श्रीलंका के ही उदया राणासिंघे से होगा.महिला क्वार्टर फाइनल एकतरफा रहे. राष्ट्रीय चैम्पियन मनिका ने नेपाल की नबिता श्रेष्ठा को 11-5 11-6 11-4 11-4 से हराया जबकि पांच बार की पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन मौमा दास ने मालदीव की विरोधी को 11-6 11-6 11-3 11-4 से शिकस्त दी.