संग्राम सिंह की प्रो कुश्ती में पहली जीत By Ashwani Sharma - February 7, 2016 Share FacebookTwitterPinterestWhatsAppLinkedin मोहाली इंटरनेशनल हाकी स्टेडियम में हुई पांच राउंड की इस बाउट में संग्राम ने अपने प्रतिद्वंद्वी को चित्त कर दिया.यह लीग पेशेवर कुश्ती और पारंपरिक ‘मल्लयुद्ध’ का मिलाजुला रूप है.मुकाबले के बाद आयोजकों ने 51,000 रूपये का दान दिया.