भारत ने तैराकी में सात पदक जीते

India-swimming

सैग की तैराकी स्पर्धा के पहले दिन श्रीलंका की कड़ी चुनौती से उबरते हुए तीन नये रिकार्ड के साथ चार स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते.संदीप सेजवाल :पुरूष 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक: और शिवानी कटारिया :महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल: के अलावा महिला 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम ने भी खेलों का नया रिकार्ड बनाया. दामिनी गौड़ा ने महिला 100 मीटर बटरफ्लाई में भारत के लिए दिन का चौथा स्वर्ण पदक जीता.

आठ स्पर्धा में खेलों में छह नये रिकार्ड बने. श्रीलंका ने उम्मीद के मुताबिक भारत को कड़ी चुनौती देते हुए तीन स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीते. पाकिस्तान ने एक रजत जबकि बांग्लादेश ने डा. जाकिर हुसैन एक्वाटिक परिसर में चार कांस्य पदक जीते.श्रीलंका के मैथ्यू अबयसिंघे ने पुरूष 200 मीटर फ्रीस्टाइल और 100 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण पदक जीता.सेजवाल ने अपनी पसंदीदा स्पर्धा को दो मिनट 20 . 66 सेकेंड में जीतकर दो मिनट 21 . 03 सेकेंड के अपने ही रिकार्ड में सुधार किया.