प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार (7 मार्च) को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) दौरे पर हैं। वे दोपहर 12 बजे श्रीनगर पहुंचे। पीएम श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम (Bakshi Stadium) में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मोदी 1000 युवाओं को जॉब लेटर देंगे। पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बीजेपी ने दावा किया गै कि कार्यक्रम में 2 लाख लोगों के जुटे।
अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2019 में कश्मीर आए थे। यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के लिए प्रचार किया था। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था। इसे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।