समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके कानपुर स्थित आवास पर छापेमारी की है। ईडी की टीम आवास पर पहुंची और जाँच शुरू की। उनके आवास का सीसीटीवी कनेक्शन (CCTV connection) काट दिया गया। ईडी लखनऊ जोन के अधिकारी सुबह-सुबह इरफान सोलंकी के आवास पर पहुंचे और छापेमारी शुरू की। ईडी की टीम के जाजमऊ स्थित सपा विधायक के आवास पर पहुंचने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।