ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ के कार्यालय ने जीका वायरस के खतरे के कारण गर्भवती महिलाओं से ओलंपिक के दौरान ब्राजील नहीं आने का अनुरोध किया है.कैबिनेट प्रमुख जाक वेगनेर ने कहा, ‘गर्भवती महिलाओं के लिये काफी खतरा है.
उनका खेलों के दौरान यहां आना ठीक नहीं है क्योंकि कोई जोखिम नहीं लेना चाहता.’यह चेतावनी रियो ओलंपिक से छह महीने पहले जारी की गई है चूंकि वि स्वास्थ्य संगठन ने जीका वायरस को लेकर आपात की घोषणा कर दी है.