दिल्ली-नोएडा में लगभग 100 स्कूलों में मिली बम की धमकी, दिल्ली पुलिस को जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के सौ से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला. जोकि एक विदेशी सर्वर से भेजा गया था.मेल में स्कूलों में विस्फोटक होने का दावा किया गया है. ईमेल में बताया गया था कि सिलसिलेवार तरीके से बम विस्फोट होंगे. जिसके बाद स्कूल की तरफ से सभी पेरेंट्स को एक मैसेज भेजकर तत्काल बच्चों की छुट्टी कर दी गई और उन्हें उनके परिजनों के साथ वापस भेज दिया गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार उसे बुधवार दोपहर 12 बजे तक विभिन्न स्कूलों से ऐसे 97 फोन कॉल आए जिनमें बम रखे होने की धमकी की जानकारी दी गई थी. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई निजी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने उन सभी स्कूलों की गहन जांच की है जहां बम रखे होने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार, जांच में कुछ नहीं मिला.दिल्ली पुलिस ने इन धमकी भरे इमेल को फर्जी बताया है. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. विदेशी सर्वर से भेजने की वजह से मेल के आईपी एड्रेस का पुलिस पता नहीं लग पाया. जिसके कारण मेल भेजने वाले पकड़े नहीं जा सके. दिल्ली पुलिस ने इस धमकी भरे ईमेल को फर्जी बताया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि किसी ने दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया है. आपको बता दें कि शरारती तत्वों ने जो मेल दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को भेजा है, उसकी भाषा धार्मिक फसाद कराने के इरादे से लिखी लगती है. इस मेल के द्वारा सीधे तौर पर लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश की गई है.

जो मेल में लिखा है वो इस प्रकार है, “अल्लाह सुबहान वतुआला ने हमें एक मौका दिया है कि विरासत में मिले कुछ लोगों को इस्लाम के दुश्मनों के निवास स्थान में युद्ध के क्षेत्र में शहीद होना होगा. उनके लिए महान शक्तियों के साथ लोहा भेजा है. हमारे हाथों में जो लोहा है वह हमारे दिलों को गले लगाता है. इंशाअल्लाह, हम उसे हवा के माध्यम से भेजेंगे और तुम्हारे घृणित शरीरों को फाड़ देंगे. “हम अल्लाह की इजाज़त से तुम्हारे गले और मुंह फाड़ देंगे, हम तुम्हें आग की लपटों में भेज देंगे, जिसमें तुम पिघल जाओगे. अल्लाह ने काफिरों के लिए आग तय की है. इंशाअल्लाह, उसे अपने चारों ओर देखो और हमेशा के लिए जल जाओ. अल्लाह की इजाजत से धुआं उस बुराई से आसमान में उतरेगा जो आपने पैदा की है. सोचो कि बचपन से तुमने जो भी बुरे काम किए हैं, उनका कोई जवाब नहीं होगा, जिहाद की आग हमारे दिलों में जल गई है, हम यह आग बन गए हैं.” इस तरीके की भाषा का इस्तेमाल लोगों में डर पैदा करने के मकसद से किया गया है. गृह मंत्रालय का कहना है कि यह धमकी एक अफवाह प्रतीत होती है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.