बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने यात्रियों को सस्ते में हवाई यात्रा करने के लिए एक और मौका दिया है। बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 999 रुपये में हवाई सफर की पेशकश की है।
इसे मानसून ऑफर के तहत लांच किया गया है। कंपनी ने बताया कि मानसून ऑफर के तहत मात्रमें टिकट बुक किया जा सकता है और यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है।
स्पाइसजेट के मुताबिक इस स्कीम में घरेलू उड़ानों के लिए टिकट की कम से कम कीमत उसने 999 रुपये तक रखी है। हालांकि इसमें कर और दूसरे शुल्क शामिल नहीं है। इस योजना का लाभ सिर्फ सीधी उड़ानों के लिए ही लिया जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय, वाया और लिंक उड़ानों को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
कंपनी के अनुसार 999 रुपये के टिकट पर बेंगलुरु-कोच्चि, दिल्ली-उदयपुर, कोलकाता-अगरतला, पुणे-गोवा, अमृतसर-श्रीनगर, हैदराबाद-गोवा, मुंबई-बेलगाम, कोलकाता-गुवाहाटी, चेन्नई-विशाखापत्तनम जैसे रूट को शामिल किया गया है।