Selfie के चक्कर में गयी छात्र की जान

no-to-selfie_1454311

चेन्नई में सेल्फी लेने के चक्कर में एक लड़के की जान चली गई। रविवार शाम पटरी पर गुजर रही ट्रेन को बैकग्राउंड में रखते हुए देना सुकुमार नाम का 16 साल का लड़का सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया।दुनियाभर में सेल्फी के क्रेजी 27 लोगों की जान गई, जिनमें 15 से ज्यादा मौतें भारत में हुईं। ये सभी लोग लापरवाही से खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में सेल्फी डेथ के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आए हैं।इससे पहले 9 जनवरी को बांद्रा स्टैंड पर सेल्फी लेते हुए दो लोगों की मौत हुई। इसके बाद पुलिस ने मुंबई के 16 पिकनिक स्‍पॉट्स को ‘नो सेल्‍फी जोन’ बना दिया है।पिछले साल नासिक कुंभ मेले के दौरान कुछ जगहों पर भी ‘नो सेल्फी जोन’ बनाए गए थे।

मुंबई में चलती ट्रेन के सामने स्टंट और सेल्फी के चक्कर में तीन कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत हुई।ताजमहल की सीढ़ियों पर सेल्फी लेते वक्त एक जापानी टूरिस्ट ने अपनी जान गंवाई थी। मुंबई में समंदर किनारे सेल्फी ले रहे दो लड़के पानी में गिर गए, जिनकी डूबने से मौत हो गई। नागपुर में नाव पलटने से सात लड़कों की जान चली गई थी। ये सभी तालाब में सेल्फी ले रहे थे।तमिलनाडु में पहाड़ी पर सेल्फी लेते वक्त गिरने से इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत हो गई थी।

जुलाई, 2015 में जयपुर के नेवटा डैम में सेल्फी लेने उतरे तीन लड़कों की डूबने से मौत हो गई।गुजरात में नहर के किनारे सेल्फी लेना दो स्टूडेंट्स को भारी पड़ गया। उनकी जान चली गई।दिसंबर, 2015 में कोयंबटूर में अमरावती नदी के किनारे सेल्फी ले रहे एक ही फैमिली के चार लोग डूब गए थे।जनवरी, 2016 में राजस्थान में किले की दीवार से गिरकर सेल्फी ले रहे स्टूडेंट की मौत हो गई।