अरविंद केजरीवाल की सरकार में कानून मंत्री जीतेंद्र तोमर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली के कानून मंत्री जीतेंद्र तोमर पर फर्जी डिग्री रखने का आरोप है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ”मंत्री जीतन्द्र तोमर से बात हुई बगैर किसी नोटिस या पूर्व सूचना के दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया हौज खास थाने ले जाया जा रहा है।”
संजय सिंह ने कहा- दबाव बनाने की कोशिश
आप नेता संजय सिंह ने गिरफ्तारी का विरोध किया है। उन्होंने कहा, ”जीतेंद्र तोमर का मामला अभी कोर्ट में है। कोर्ट में यूनिवर्सिटी की ओर से जवाब भी दाखिल किया है, डिग्री को सही बताया गया है। सिर्फ दबाव बनाए जाने के लिए गिरफ्तारी की जा रही है। दिल्ली पुलिस, एलजी और मोदी सरकार हमें मुकदमे और थाने से डराने की कोशिश कर रही है। हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
कल शाम बनी गिरफ्तारी की योजना
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक केजरीवाल के मंत्री को सोमवार की शाम गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई थी। सोमवार की शाम सबूतों के आधार पर पुलिस ने जब जीतेंद्र तोमर से पूछताछ की कोशिश की गई तो उन्होंने सहयोग नहीं किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी की योजना बनाई।