दिल्ली के परिवर्तन में शिक्षा महत्वपूर्ण है और समाज की सभी समस्याओं का समाधान है। यह बात सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कही।
शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ अपराध, क्षेत्रीयता, जातिवाद और नस्लवाद सभी हमारी शिक्षा व्यवस्था के अंदर है और हमें इस पर काम करना है।’ दिल्ली के परिवर्तन और समाज में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे समाज में समस्याएं और संकट दिखाते हैं कि हमारी शिक्षा व्यवस्था कहां कमजोर है।’
शिक्षा अधिकारियों और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल के लिए कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए सिसोदिया ने पाठ्यक्रम में कम से कम 25 फीसदी बोझ को हल्का करने का प्रस्ताव दिया ताकि स्कूल में विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास पर काम हो सके।