दीपावली खुशियाँ बाँटने का त्योहार है, लेकिन आज के दौर में लोग दीपावली के आते ही खतरनाक जहरीले पटाखे चलाने लगते हैं, जिससे पूरे आसमान में काले धुआँ का गुबार छा जाता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि इससे कैसे बचा जाए। जिन लोगों को श्वास संबंधी दिक्कत है ऐसे लोग धुएँ वाली जगह पर जाने से बचें। प्रदूषण से अपने मुँह व शरीर को बचाने के लिए आप शरीर पर क्रीम या फिर तेल का उपयोग भी कर सकते हैं। सेहत को बरकरार रखने के लिए आपको तले-भुने खाने से परहेज़ करना होगा। प्रदूषण से आँखों को बचाने के लिए आप ऐलोवेरा के जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आप एक सुरक्षित दीपावली मना सकते हैं।