
विश्वविद्यालय और कॉलेज (University and College) की अंतिम वर्ष की शेष परीक्षाओं को 30 सितंबर तक कराया जा सकता है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) की अनुमति के बाद यूजीसी ने सोमवार देर रात विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर यह गाइडलाइन जारी की हैं, जिसमें जुलाई में होने वाली परीक्षाओं को खत्म कर दिया है। साथ ही साथ अंतिम वर्ष की शेष परीक्षाओं को अनिवार्य बताते हुए इन्हें सितंबर के अंत तक कराने की अनुमति दे दी है, जो कि ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी माध्यम से कराई जा सकेंगी। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को यह भी छूट दे दी है कि वह इन परीक्षाओं को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए 30 सितंबर तक कभी भी करा सकते हैं, लेकिन यूजीसी को इसकी जानकारी देनी होगी। यूजीसी ने इससे पहले 29 अप्रैल को जारी की गई गाइडलाइन में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से 1 से 15 जुलाई के बीच अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने को कहा था।