हरियाणा के हिसार में वैज्ञानिक ने अपनी बेटी की गला काटकर बेरहमी से की हत्या

हरियाणा (Haryana) के हिसार से हत्या और आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला (sensational case) सामने आया है। एक वैज्ञानिक ने अपनी आठ साल की बेटी की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। तब वैज्ञानिक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। मोबाइल फोरेंसिक साइंस यूनिट ने घटना स्थल की विस्तार से जांच की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

वैज्ञानिक और उनकी बेटी के शव रविवार शाम को हिसार के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय से बरामद किए गए। वैज्ञानिक अपनी पत्नी को यह बताकर गए थे कि वह अपनी बेटी के साथ कुछ दूरी तक स्कूटर से जा रहे हैं। लेकिन जब वह काफी देर तक अपने क्वार्टर में नहीं लौटा तो उनकी पत्नी उसे ढूंढने के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में गई। इस दौरान साइंटिस्ट संदीप का स्कूटर डिपार्टमेंट ऑफ वेटरनरी सर्जरी और रेडियोलॉजी ऑफिस के बाहर खड़ी दिखाई दी। तो उनकी पत्नी ने ऑफिस में जाकर देखा तो कुंडी अंदर से बंद थी।