संजीव राजपूत भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का निशानेबाजी कोच बनने को तैयार हैं.हरियाणा के जगाधरी के निशानेबाज राजपूत (35 साल) को 2014 में नौसेना छोड़ने के बाद अंतत: अब नौकरी मिल गयी.इस शीर्ष राइफल निशानेबाज ने साई की कोच बनने की पेशकश को स्वीकार कर लिया. राजपूत को पहले ही साई से जुड़ना था लेकिन कल समाप्त हुई निशानेबाजी की एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के कारण वह ऐसा नहीं कर पाये थे.
राजपूत के लिये यह नौकरी पूरी तरह से अनुकूल है क्योंकि उन्हें डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ही लगाया जायेगा जिसे वह अपनी नियमित ट्रेनिंग के लिये इस्तेमाल करते हैं.अपनी नियुक्ति के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘रेंज पर अपनी जानकारी और अनुभव साझा करने से मुझे काफी खुशी होगी. कोचिंग भी ट्रेनिंग का ही हिस्सा है. दुनिया के कई शीर्ष निशानेबाज बतौर कोच भी काम करते हैं. ’’
नौसेना में 15 साल की सेवा के बाद राजपूत ने 2014 में घर लौटने का फैसला किया था क्योंकि हरियाणा सरकार ने उन्हें पुलिस विभाग में नौकरी का वादा किया था. लेकिन बाद में उन्हें इससे मना कर दिया गया.