26/11 आतंकी हमले के पहले 7 बार मुंबई आया था

David-Headley

डेविड कोलमैन हेडली की मुंबई के कोर्ट में गवाही शुरू हो गई है। उससे सवाल-जवाब अमेरिका की एक जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहे हैं। इस दौरान उसने कबूल किया है कि पाकिस्तान आर्मी के मेजर साजिद मीर ने ही उसे भारत जाने और रेकी करने को कहा था। उसी ने हेडली से अपना नाम बदलने को कहा था। बता दें कि 11 दिसंबर को कोर्ट ने हेडली को कुछ शर्तों के साथ माफी देते हुए गवाह बना दिया। 

“साजिद चाहता था कि मैं भारत में बिजनेस खड़ा करूं।”मैंने अपना नाम बदला ताकि मैं भारत में एंट्री कर सकूं। मैं भारत में अमेरिकी नाम से प्रवेश करना चाहता था।”मैने नाम बदलने के कुछ हफ्ते बाद, फिर पाकिस्तान का दौरा किया था।”उसके बाद मैंने यह जानकारी साजिद मीर को दी थी। बताया जाता है कि साजिद पाकिस्तान आर्मी का मेजर है और लश्कर से जुड़ा हुआ है।”

 मैं लश्कर का सच्चा फॉलोअर था।भारत आने के पहले ही साजिद ने उसके मंसूबों के बारे में मुझे साफ कर दिया था।नया पासपोर्ट मिलने के बाद मैं 8 बार भारत आया था। 7 बार मुंबई आया। पासपोर्ट बनाने में साजिद ने ही मदद की थी.साजिद ने मुझे मुंबई का सामान्य वीडियो बनाने को कहा था। और कई जगहों की रेकी कर जानकारी जुटाने को बोला था।”

मैं 7 बार भारत सीधा पाकिस्तान से आया था और और एक बार यूएई से।26/11 हमले के बाद मैं 7 मार्च 2009 को मुंबई आया था। तब मैंने यह विजिट लाहौर से दिल्ली का किया था। मैंने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी।जुंदाल के वकील ने गवाही रोकने की मांग कीप्रॉसिक्यूटर उज्ज्वल निकम हेडली से हमले के बारे में जानकारी ले रहे है। एनआईए के अफसर भी कोर्ट में मौजूद हैं।

अबु जुंदाल के वकील ने स्पेशल कोर्ट से हेडली की गवाही रोकने की मांग की। कोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी है।हेडली के वकील राम जेठमलानी भी कोर्ट में मौजूद हैं।सीनियर एडवोकेट उज्ज्वल निकम के मुताबिक, यह कार्यवाही दोपहर 12.30 तक चल सकती है।
अभी तक क्या बता चुका है हेडली?भारत और अमेरिका सरकार के बीच हुए समझौते के तहत हेडली की पेशी हो रही है।

मुंबई पुलिस 26/11 हमला मामले में हेडली से पूछताछ कर पाकिस्तान के स्टेट एक्टर्स, पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई के इन्वॉल्वमेंट के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती है।इस पेशी से पहले भी, हेडली कबूल कर चुका है कि हमला लश्कर ने ही अंजाम दिया था। वह पांच बार मुंबई दौरे की बात भी कबूल कर चुका है।अमेरिका में हेडली से की गई पूछताछ में वह भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी के अफसरों को यह बता चुका है कि 26/11 में पाकिस्तानी आर्मी के तीन सीनियर अफसर शामिल थे। हालांकि, पहले उसने इन अफसरों के नामों के बारे में खुलासा नहीं किया था।