मोदी सरकार ने महिला दिवस पर दिया बड़ा तोहफ़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर महिलाओं को बड़े तोहफ़े का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 100 रुपए की कटौती का बड़ा फैसला लिया है। इस कटौती के बाद अब दिल्ली में कीमत 903 रुपए से घटकर 803 रुपए, भोपाल में 808.50 रुपए, जयपुर में 806.50 रुपए और पटना में 901 रुपए हो गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।’