भारत की बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल में

ajay-jayaram-story_647_0918

भारतीय पुरूष बैडमिंटन टीम ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में ग्रुप ए में मालदीव और बांग्लादेश को 3 . 0 के समान स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.के श्रीकांत ने मालदीव के मोहम्मद अजीफान रशीद को और अजय जयराम ने हुसैन जयान शाहिद जाकी को हराकर 2 . 0 की बढ़त दिलायी. मनु अत्री और सुमित रेड्डी की जोड़ी ने युगल में शाहिद जाकी और अजीफान को पराजित किया.

भारतीय टीम ने फिर बांग्लादेश को 3 . 0 को हराकर ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बनायी.एच एस प्रणय ने अयमान जमान और बी साई प्रणीत ने राइस उद्दीन को जबकि मनु-सुमित की जोड़ी ने अयमान और राइस की जोड़ी को हराया.