भारत में लॉन्च हुई 2016 फरारी 488 जीटीबी

Ferrari-488-GTB-India-Launc

फरारी अपनी कार 458 को दुनिया की सबसे खूबसूरत कार कहा करती थी। कुछ साल पहले आई इस कार ने वाकई में लोगों को आकर्षित किया था, लेकिन कड़े होते उत्सर्जन नियमों के चलते कंपनी को इसके विकल्प के बारे में सोचना पड़ गया। यही वजह है कि इसके रिप्लेसमेंट के लिए 488 को लाया गया। बुधवार को 488 का जीटीबी वर्जन भारत में लॉन्च हो गया। आइए, आगे की स्लाइड्स में जानते हैं इस कार के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में.

फरारी 488 जीटीबी बुधवार को भारत में लॉन्च हो गई। कंपनी ने भारत में इस कार की कीमत 3.88 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है। फरारी 488जीटीबी की लंबाई 4568मिमी, चौड़ाई 1953मिमी और ऊंचाई 1213मिमी है। इस कार का वीलबेस 2650मिमी और ड्राइ वेट 1370 किलोग्राम है। फरारी 488 जीटीबी में 3.9-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन लगाया गया है, जिससे अधिकतम 670पीएस की ताकत और 760एनएम तक टॉर्क पैदा होता है।

कार के इंजन को 7-स्पीड ड्यूल क्लच एफ1 डिराइव्ड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इस ट्रांसमिशन को फरारी की ई-डिफ टेक्नॉलजी से लैस किया गया है। फरारी की इस कार को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पाने में सिर्फ 3.0 सेकंड्स का समय लगता है। कार की टॉप स्पीड 330 किमी/घंटा है। इतनी तेज कार में ब्रेकिंग सिस्टम भी लाजवाब होना चाहिए, और फरारी ने किया भी यही है। कार के कार्बन सेरामिक ब्रेक्स ड्राइवर्स को निराश नहीं करेंगे।

फरारी की इस कार के अगले पहियों में 245/35 ZR20 J9.0 टायर्स और पिछले पहियों में 305/30 ZR20 J11.0 टायर्स लगाए गए हैं। इस कार को लाइटवेट ऐल्युमिनियम चेसिस पर बनाया गया है, जिसकी वजह से अपनी पूर्ववर्ती कार से ज्यादा बड़ी होने के बावजूद इसका वजन हल्का है। लगभग 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली इस कार का मुकाबला पोर्शा की 911 टर्बो और लैम्बॉर्गिनी की हुराकन जैसी कारों से होगा।

जीटीबी के बाद फरारी स्पाइडर को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह कार इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च की जा सकती है। तो बताइए, आपको कैसी लगी फरारी की यह 4 करोड़ी कार?