उत्तर प्रदेश के बागपत में ब्रह्मकुमारी आश्रम में फंदे से लटका मिला शव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (baghpat) में ब्रह्मकुमारी आश्रम (Brahma Kumari Ashram) में एक लड़की का शव लटका देख हड़कंप मच गया। लड़की के परिजनों ने हत्‍या का आरोप लगाया है और कहा है कि आश्रम के लोग उस पर घर से पैसे लाने का दबाव बनाते थे। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। पिछले साल नवंबर में आगरा के ब्रह्मकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

यह घटना गुरुवार की है। 25 साल की शिल्पा का शव प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्‍वरीय विश्वविद्यालय के बंद कमरे में मिला है। महिला के परिजनों ने बेटी की हत्‍या का आरोप लगाया है और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की माँग की है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। परिजनों ने हत्‍या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी काटकर शिल्‍पा के शव को नीचे उतारा। शिल्‍पा के भाई उज्‍ज्‍वल ने आश्रम के लोगों पर उनकी बहन को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है।