
सुशांत की मौत मामले में घिरी रिया चक्रवर्ती की अब ड्रग्स मामले में पेशी की तैयारी हो रही है (Ria will be interrogated in Drug case)। दूसरी तरफ आज एनसीबी ने ड्रग्स मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती (Ria’s brother Showik) और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को 4 दिन की रिमांड पर ले लिया है (4 days remand)। इस मामले में आज एनसीबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। आज शाम तक उसे समन भेजा जा सकता है। जरूरत पड़ी तो सभी को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, आगे और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।