क्या माँसाहार से कोरोना फैलता है?

कोरोना संक्रमण (Corona Virus) विश्व के लगभग 30 देशों में फैल चुका है। अब भारत में भी इसके 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसकी वजह से सोशल मीडिया (Social Media) पर अब लोगों को माँसाहार (Non-Veg) छोड़ने की सलाह दी जा रही है। बताया जा रहा है कि चीन (China) में यह संक्रमण वुहान (Wuhan) के मीट बाज़ार से ही फैला था। इस वजह से ही भारत में इस बात को लेकर अफवाह फैल गई है कि माँस खाने से भी यह संक्रमण हो सकता है। लोगों का कहना है कि यह जानवरों के द्वारा ही मनुष्य तक पहुँच रहा है। हालांकि, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (WHO) ने भी इन अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।