99 साल की दादी हुई प्रेगनेंट, पढ़िए पूरी खबर

ब्रिटेनgrandmaa के वेस्ट सुसेक्स से जहां एक 99 साल की दादी के प्रेगनेंट होने का मामला सामने आया।
इन दादी का नाम डॉरिस आयलिंग हैं। दरअसल उनके नाम पोर्टसमाउथ हॉस्पिटल से एक चिठ्ठी आई जिसमें लिखा था कि वो प्रेगनेंट हैं और उन्हें यूरीन चेकअप के लिए जल्द से जल्द अस्पताल आना चा‌हिए।
उस लेटर में डॉरिस का नाम और उनके जन्म की तारीख एकदम सही लिखी थी। हैरत की बात थी कि तारीख के मुताबिक तो अस्पताल वालों को डॉरिस की उम्र का पता होना चाहिए था। फिर भी वो ये चिठ्ठी भेज बैठे। डॉरिस नवंबर में सौ साल की हो जाएंगी।
उन्होंने साफ किया कि वो तीन बच्‍चों की मां हैं और उन तीनों को उन्होंने तब पैदा किया था जब वो 20, 23 और� 29 सालों की थीं।
अब उनके बच्चों के भी बच्चे हैं। डॉरिस के बीस पोते-पोतियां हैं। इस बात का पता जब अस्पताल को चला तब उन्होंने फौरन ही डॉरिस से माफी मांगी।
उन्होंने माना कि ये उनके एक डिपार्टमेंट की गलती से हुआ और वो इसके लिए शर्मिंदा हैं। वहीं डॉरिस इस घटना से खुश थीं और उन्होंने मामले को हल्के में ही लिया।