40 करोड़ कारोबारों में हो रहा फेसबुक व उसके एप्स का इस्तेमाल

फेसबुक ने घोषणा की है कि 40 करोड़ कारोबारों में उसके एपों का इस्तेमाल हो रहा है। इन एपों का इस्तेमाल बिजनेस में नए ग्राहकों को ढूंढ़ने, कर्मचारियों को काम पर रखने और समुदायों के साथ जुड़ने के लिए किया जाता है। ग्लोबल बिजनेस मार्केटिंग के वीपी मिशेल क्लेन ने कहा कि ‘बूस्ट विद फेसबुक हॉलिडे बूटकैम्प’ होस्ट करने के लिए फेसबुक दुनिया के 17 सबसे बड़े कार्यालय और हब खोल रहा है।