21 नेप‌ाली लड़कियों को दुबई भेजा रहा था

मानव तस्AIRPORTकरी में आईजीआई थाएयरपोर्ट  पुलिस ने दो नेपाली एजेंट को दबोचकर 21 लड़कियों को सकुशल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विष्णु तमांग (25) और दयाराम उर्फ ईश्वर नैपान (33) के रूप में हुई है। दोनों को एयर इंडिया के कर्मचारी मनीष गुप्ता और कपिल कुमार की निशानदेही पर पकड़ा गया है। बता दें कि बुधवार को भी इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात नेपाली युवतियों को भी सकुशल मुक्त कराया था।
छानबीन के बाद पता चला कि मनीष व कपिल ने सभी युवतियों को गलत तरीके से पास इश्यू किए थे। पुलिस ने गिरफ्तार कर मनीष व कपिल से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ नेपाली एजेंट लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर विदेश भेजकर प्रताड़ित करवा रहे हैं।

पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 21 लड़कियों को बरामद किया गया। सभी को मोटी सैलरी पर नेपाल भेजने का झांसा दिया गया था। पुलिस सभी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।