अलीपुर में शनिवार सुबह नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। शोर शराबा होने पर लोगों ने पड़ोसी युवक (25) को दबोचकर उसकी जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
अलीपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।� पुलिस के मुताबिक झंगोला गांव निवासी 12 वर्षीय बच्ची पास के एक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है।
परिवार में उसके माता-पिता के अलावा एक बहन और भाई है। शनिवार सुबह बच्ची घर में अकेली थी।
उसके माता-पिता काम पर गए थे जबकि भाई-बहन स्कूल गए हुए थे। सुबह करीब 11 बजे पड़ोसी जरनैल सिंह घर में घुस गया और बच्ची के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा।
पुलिस ने बच्ची का करवाया। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया।