उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार के सीएम हरीश रावत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। रावत के निजी सचिव के भष्ट्राचार में शामिल होने का दावा करते हुए बीजेपी ने एक स्टिंग टेप जारी किया। स्टिंग विडियो में सीएम के निजी सचिव बिचौलियों के साथ बात करते हुए यह कह रहे हैं कि वह शराब लाइसेंस के बदले कितने पैसे देगा और भुगतान किस जगह पर किया जाएगा। बीजेपी का आरोप है कि सीएम के निजी सचिव ने पैसे लेकर शराब लाइसेंस आवंटित किए। बीजेपी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने सीएम रावत को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उन्होंने खुद अपने निजी सचिव का चुनाव किया। बीजेपी के मुताबिक उत्तराखंड के इस कथित शराब घोटाले में सीएम हरीश रावत खुद भी शामिल हैं। बीजेपी ने हरीश रावत के इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी का कहना है कि शराब के लाइसेंस देने का अधिकार जहां सीधे तौर पर गढ़वाल मंडल निगम के अधिकारक्षेत्र में है, वहीं सीएमओ खुद रिश्वत लेकर लाइसेंस बांटने की प्रक्रिया में शामिल है। बीजेपी ने कांग्रेस आलाकमान को उत्तराखंड के इस कथित शराब घोटाले और भ्रष्टाचार पर जवाब देने की चुनौती भी दी। बीजेपी ने आरोप लगाया कि लोगों के हितों के लिए काम करने की जगह सीएम रावत रिश्वत लेकर पैसे कमाने में जुटे हैं। सीतारमण ने विडियो के बारे में बताते हुए दावा किया कि उक्त स्टिंग ऑपरेशन एक एनजीओ द्वारा किया गया।