व्यापमं: कांग्रेस ने उठाए सवाल, ‘शिवराज को बर्खास्त करो’

shivकांग्रेस का कहना है कि इस पूरे मामले में शिवराज सिंह चौहान की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए। इस पूरे घोटाले के आरोपी शिवराज सिंह चौहान के करीबी हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान की जानकारी के बगैर ये घोटाला नहीं हो सकता था।

कांग्रेस का कहना है कि जब इस पूरे घोटाले की जांच कर रही है एसआईटी को भी धमकियां मिल रही हैं और उसे ही अपनी जान की चिंता है तो वो इस घोटाले में अब तक हुई संदिग्ध मौतों की जांच कैसे करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि जब बीजेपी की तरफ से पत्रकार की मौत के मामले की जांच की मांग की जा रही है फिर शिवराज उसके लिए मंजूरी क्यों नहीं देते।मध्यप्रदेश के सबसे बड़े भर्ती घोटाले व्यापम में एक के बाद एक हो रही लगातार संदिग्ध मौतों के बाद कांग्रेस ने अब सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला बोला है। इस घोटाले में शिवराज सिंह चौहान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान के रहते निष्पक्ष जांच नहीं की जा सकती है।कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जब 2009 में जांच बैठाई तो फिर जांच समिति की 13 महीने तक कोई बैठक क्यों नहीं हुई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये घोटाला शिवराज की नाक के नीचे हुआ, इसलिए उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए इस मामले में सीएम ने अपने मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को गिरफ्तारी से क्यों बचाए रखा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिवराज के करीबी अजय शंकर की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है