तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर’ का तहलका जारी रहा। ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ की फिल्म ने तीन दिनों में 100 करोड़ पार कर रिकॉर्ड कायम किया है। 53.35 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग के बाद गुरुवार और शुक्रवार को भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। फिल्म को दर्शकों से कॉफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की ब्लॉकबस्टर ओपनिंग को देखते हुए ही वॉर की 200 स्क्रीन और बढ़ा दी गई है। फिल्म पंडितों की मानें तो पहले हफ्ते तक ही फिल्म 150 करोड़ का आँकड़ा पार कर जाएगी।