वित्त मंत्री ने किया आर्थिक पैकज का ऐलान, शेयर बाजार में उछाल

देश में आर्थिक मंदी की खबरों के बीच शुक्रवार को एक बार फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई घोषनाएँ कीं। वित्त मंत्री ने बिजनेस सेगमेंट में सुधार और निवेश बढ़ाने के लिए कॉरपोरेट टैक्स में पिछले 28 साल की सबसे बड़ी कटौती की है। वित्त मंत्री ने कहा कि अब भारत में भी कंपनियों पर लगने वाला टैक्स दूसरे एशियाई देशों के जितना हो गया है। अब चीन में काम करने वाली कई विदेशी कंपनियाँ भारत में निवेश कर सकती हैं। शेयर बाजार ने एक दशक की सबसे बड़ी छलाँग लगाई। सेंसेक्स एक समय 2,284.55 अंक तक उछला, जो एक दिन में सबसे बड़ी उछाल है। बाजार में निवेशकों ने एक घंटे के भीतर 7 करोड़ रु. बना लिए हैं।