विजय पाटि‍ल 27 वोटों से हारे, शरद पवार फिर चुने गए MCA अध्यक्ष

Sharad_Pawar_एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार फिर से मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. चुनाव में शरद पवार ने विजय पाटि‍ल को 27 वोटों से मात दी.
MCA के चुनाव में शरद पवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. शिवसेना ने पवार के खिलाफ विजय पाटिल को समर्थन दिया था. शिवसेना के समर्थन से विजय पाटिल के हौसले बुलंद थे. उन्होंने शरद पवार के राज को खत्म करने के लिए अपना दावा पेश किया, पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.