लो हो जाएँ तैयार घूमने के लिए

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके काम आ सकती है। घूमने की तैयारी कुछ इस प्रकार करें कि आपको किसी बात की चिंता न रहे, जिसके लिए अपनाएँ कुछ खास टिप्स-

जिस जगह आप जा रहे हैं, वहाँ की पूरी जानकारी रखें। जैसे मौसम, ठहरने की जगह, वहाँ का खानपान, वाहन की सुविधा, आदि। इन सब की जानकारी आपको होनी ही चाहिए। अगर आप बच्चों व बुजुर्गों के साथ घूमने जा रहे हैं, तो रास्तों का विशेष ध्यान रखें। ट्रेन और प्लेन की टिकट कुछ दिनों पहले ही बुक करवाएँ। जाने से पहले आपको सारे सामान की अच्छे से पैकिंग करनी चाहिए, ताकि एन मौके पर कोई जरूरी समान न छूट जाए।