रुपयों के लालच में 15 दिन के मासूम बच्चे को बेचा

चंद रुपयों के लालच babeमें एक 15 दिन के नवजात को 26 हजार रुपए में बेचने का मामला सामने आया है। तेलंगाना के नारगोडा में एक परिवार ने अपने नवजात बच्चे को एक रिश्तेदार को बेच ‌दिया।
एक नवजात की मां ने घर वालों द्वारा अपने 15 दिन के बच्चे को बेचे जाने को लेकर पुलसि में शिकायत दर्ज कराई है। मामला जिले के सूर्यपत शहर का है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पीड़िता की चाची ने बच्चे को 26000 रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने कहा है कि मामले जांच जारी है, दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बच्चे के जन्म के बाद से महिला एक मेंटल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दी गई थी। यहां महिला की देख रेख उसकी मां कर रही है।
महिला के 15 दिन के बच्चे की देखरेख उसकी चाची कर रही थी। पुलिस ने बताया है कि आरोपी चाची ने सूर्यपत इलाके में ही रहने वाली महिला निर्मला को 26000 रुपए बच्चा बेचा था। बच्चे को बेचने में दुर्गाचारी नाम की महिला ने मध्यस्‍थता की है। इस पूरे मामले में पांच लोगों का नाम सामने आया है जिनके बारे में पुलिस और जानकारी जुटाई जा रही है।