बॉलीवुड़ स्टार रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘वॉर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। दोनों सितारे, जबरदस्त एक्शन सीन करने के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी मशहूर हैं। दर्शक इन दोनों स्टार्स को एक साथ डांस करते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘वॉर’ में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का एक डांस फेस ऑफ होने वाला है, जिसमें दोनों ‘जय-जय शिव शंकर’ गाने पर एक साथ थिरकते नजर आएंगे।