राष्ट्रगान के दौरान क्यों बैठी रही जर्मन चांसलर, जानिए….

दुनिया की ताकतवर महिलाओं की सूची में शामिल जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल इन दिनों भारत दौरे पर आई हुई हैं। मार्केल को राष्ट्रपति भवन में आज गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रगान के समय वह अपनी कुर्सी पर ही बैठी रहीं। दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनका स्वास्थ्य दुरूस्त नहीं है, जिसके चलते जर्मन के आला अधिकारियों ने पहले से ही सूचित कर रखा था।