यूपी: स्वार में बवाल कई पुलिस वालों के फूटे सिर

upswar-55b5298ed434d_exlstमीरापुर स्थित बाजार में शनिवार देरशाम तोड़फोड़ और धार्मिक पुस्तक की बेहुरमती पर हुए बवाल के बाद रविवार को स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रही। दोपहर बाद बाजार सामान्य दिनों की ही तरह खुले। बाजार में चहल-पहल रही। सतर्कता के मद्देनजर पुलिस बाजार में गश्त करती रही। आला अधिकारी भी स्वार में कैंप किए हुए हैं। इधर, पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ नामजद और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इधर, मजार में तोड़फोड़ और धार्मिक पुस्तक की बेहुरमती से आक्रोशित लोगों ने शनिवार रात स्वार कोतवाली के सामने जाम लगा दिया था। भीड़ हटाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इससे स्थिति और बिगड़ गई। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली पर पथराव कर दिया।
सूचना के बाद डीआईजी, डीएम और एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पथराव करने वालों को खदेड़ दिया था। इस कोशिश में एसपी साधना गोस्वामी, सीओ सिटी आले हसन सहित चार पुलिसकर्मियों को चोट लगी थी। रात 12 बजे के बाद स्थिति नियंत्रित हुई। डीआईजी और एसपी पूरी रात पुलिस के साथ गश्त करते रहे।
एएसपी मोहम्मद तारिक ने बताया कि शनिवार की रात बवाल और पथराव करने के मामले में दस नामजद और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साधना गोस्वामी, एसपी रापमुर ने बताया कि स्वार में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। मजार में तोड़फोड़ करने के आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।