मोदी के मुरीद हुए कांग्रेसी नेता बांधे तारीफों के पुल

thartपूर्व विदेश राज्यमंत्री रहे थरूर इससे पहले भी मोदी की प्रशंसा करने को लेकर अपनी पार्टी के निशाने पर आ चुके हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश नीति के मोर्चे पर कोई बदलाव नहीं आया है। प्रधानमंत्री उसी काम को आगे बढ़ा रहे हैं, जो पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने किया था। थरूर ने कहा ‘मोदी ने कूटनीति में निजी ऊर्जा का समावेश किया है। उन्होंने पिछले एक साल में 24 देशों का दौरा किया। इस दौरान वह जिस देश में भी गए, वहां सही चीजें की। उन्होंने एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है और मैं मानता हूं कि इसे स्वीकार किया जाना चाहिए।’

थरूर ने कहा कि इसके अलावा ‘एक चीज वह है जिसके लिए मैं देश की पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करता रहा हूं। हमने अपनी सॉफ्ट पॉवर का पूरा इस्तेमाल नहीं किया या कहें कि हमने इसे हल्के में लिया।’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में यह बात कही।