मोदी के ‘गिव इट अप’ की गरीबों को मिल रही है सजा

gasगाजियाबाद  जिले में न चाहते हुए भी एलपीजी सिलेंडरों पर सब्सिडी से करीब 14 हजार उपभोक्ता हाथ धो बैठे हैं। जिस तबके को सब्सिडी की जरूरत है, वे इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम में गड़बड़ी से सब्सिडी खो चुके हैं। ये लोग अब एजेंसियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सब्सिडी मिलना मुमकिन नहीं हो पा रहा है। कई लोग तो बुकिंग कराते वक्त सब्सिडी खो बैठे। लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले तक जीरो दबाने पर लोगों की सब्सिडी जा रही थी, अब एक दबाने पर सब्सिडी जाने लगी है। लोगों ने बताया कि बीती 19 जुलाई से दिक्कत हो रही है।

जिनकी गैस सब्सिडी आईवीआरएस में गड़बड़ी से चली गई है, उन्हें अब अगले वित्तीय वर्ष तक इंतजार करना होगा। सब्सिडी पाने के लिए दोबारा आवेदन करने पर ही दोबारा सब्सिडी मिल सकेगी। आवेदन करने पर भी सब्सिडी मिले या नहीं, इसकी गैस एजेंसियों से कोई गारंटी नहीं मिल रही हैं।

‘अगर किसी व्यक्ति ने गलती से अपनी सब्सिडी गंवा दी है तो वह उसकी सब्सिडी गैस कंपनी के माध्यम से ही वापस मिलेगी। उपभोक्ता को एक आवेदन करना होगा। एजेंसी उसे संबंधित कंपनी से एप्रूवल लेेगी। इसके बाद सब्सिडी शुरू हो जाएगी।’- सुधीर निर्वाण, वरिष्ठ पदाधिकारी, गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन