मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) ने सोमवार को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक और एचडीआईएल के अधिकारियों समेत बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में एमडीआईएल के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस मामले की जाँच के लिए ईओडब्ल्यू ने एक विशेष जाँच दल का गठन किया है।