मां ने मार डाली अपनी ही तीन बेटियां

झारखंड के jharkhandलातेहार ज़िले में पुलिस के मुताबिक़ एक महिला ने अपनी तीन नाबालिग़ बेटियों की हत्या कर दी। ये घटना रहताखांड़ गांव है। बताया जाता है कि तीनों बच्चियां सोई हुई थीं, तभी महिला ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद महिला ने ज़हर खा लिया और कुएं में कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि गांव वालों ने महिला को कुएं से निकाल लिया।

गंभीर हालत में महिला को पहले ज़िला मुख्यालय ले जाया गया फिर वहां से झारखंड की राजधानी रांची भेजा गया। मनिका के थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां ने बताया कि महिला आशा देवी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद सुदामा सिंह काफी देर तक ग़ायब थे जिन्हें बाद में ढूंढ लिया गया।