![kartarpur koridor](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2019/10/kartarpur-koridor-696x464.jpg)
भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिड़ोर के जरिए करतारपुर साहिब गुरूद्वारा जाने के लिए भारत ने अपनी तरफ से 575 लोगों की पहली सूची पाकिस्तान को सौंप दी है। इस सूची में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा कई और नेताओं के नाम भी शामिल हैं। बता दें कि 9 नवंबर को इस कॉरिड़ोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।