ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार में आने वाला है 22वां बच्चा

ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार में एक सदस्य और बढ़ने वाला है। दरअसल, 44वर्षीय लू रैडफोर्ड एक बार फिर से गर्भवती हैं, जिससे उनके घर में एक बारफिर से किलकारी गूँजती हुई  सुनाई देगी। यह उनका 22वां बच्चा होगा, जबकि
लगभग एक साल पहले 21वें बच्चे के जन्म के बाद  उन्होंने कहा था कि ‘यह उनका आखिरी बच्चा है’।