दिल्ली में बदमाशों का खौफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच एक ताजा मामला कन्हैया नगर मैट्रो स्टेशन के पास से आया है, जिसमें एक शख्स को दो स्कूटी सवार बदमाशों ने छुरी का खौफ दिखा कर उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश की और जब उस व्यक्ति ने उन लोंगो का विरोध करने की कोशिश की तो उन लोंगो ने उस पर धोखे से चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद घायल आदमी ने पुलिस को शिकायत की। घायल का आरोप है कि पुलिस ने लूटपाट की शिकायत दर्ज करने के बजाय चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।