‘इंडियन सुपर लीग’ फुटबॉल की मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु एफसी सोमवार को अपने घरेलू मैदान श्रीकांतिरावा स्टेडियम में लीग के छठे सीजन का अपना पहला मैच नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेलेगी। यह मैच बेंगलुरू के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वह चाहेगी कि इस साल फिर से खिताब जीतकर इतिहास को दोहराया जाए। इसके लिए उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।