बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ भी टैस्ट और टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब यह खबर आ रही है कि यह बेहतरीन गेंदबाज अब बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टैस्ट और टी20 सीरीज का हिस्सा भी नहीं होगें। बात यह भी है कि टीम मैनेजमेंट बुमराह को पर्याप्त आराम देना चाहती है। आप को यह ध्यान दिला दें कि सितंबर के महीने में बुमराह की कमर के निचले हिस्से में मामूली फ्रैक्चर हो गया था।